कवर्धा (छत्तीसगढ़) वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा पर सार्वजनिक उपक्रमों के साथ ही स्कूल कालेज और अस्पतालों को पूंजीपतियों को सौंपने का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ के किसानों गरीबों मजदूरों को भरोसा दिलाया हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जितना भी पैसा अडानी को देंगे उतना ही पैसा उनकी सरकार उन्हे देंगी।
गांधी ने आज यहां एक बड़ी चुनावी सभा में कहा कि मोदी एवं भाजपा स्कूल कालेज अस्पताल सारा का सारा अरबपतियों को पकड़ा दे रहे है,ऐसा देश हमें नही चाहिए। सरकार का काम गरीबों की रक्षा करने का होता है। सरकार का काम स्कूल कालेज अस्पताल चलाने का होता है। छत्तीसगढ़ में इसीलिए केजी से पीजी तक की सरकारी स्कूल कालेजों में मुफ्त शिक्षा का उनकी पार्टी ने वादा किया है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अडानी को जितना भी पैसा देंगे उतना ही पैसा कांग्रेस की फिर छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर किसानों गरीबों मजदूरों को वह देंगी। दिल्ली में उनकी सरकार नही है,दिल्ली में जब सरकार होगी तब देखना क्या होता है। मजाक बना कर रखा है,देश किसानों मजदूरों का है,लेकिन लगता है कि अडानी हैं कोई नही। उन्होने कहा कि लिख कर ले लीजिए जितना पैसा देंगे उतना मैं किसानों मजदूरों को दूंगा,और उससे भी पैसा लेकर आपको दूंगा।
छत्तीसगढ़ में विकास की असीम संभावनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश का धान का कटोरा नही रहे बल्कि वह दुनिया का कटोरा बने,ऐसी उनकी सोच है। उन्होने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ में दो तीन अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट खोलेंगे,जिससे यहां का धान पूरी दुनिया में पहचान स्थापित कर सके।उन्होने फ्रूड प्रोसेसिंग यूनिटों का भी जाल बिछाने का भरोसा दिलाया।
उन्होने जाति जनगणना पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस केन्द्र में सत्ता में आते ही यूपीए सरकार के समय में हुई जाति जनगणना के आकड़ों को सार्वजनिक कर देंगी। उन्होने पूछा कि आखिर इन आकड़ों को मोदी जी को जारी करने में क्या दिक्कत हैं। उन्होने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस दिन भी उन्होने जाति जनगणना की बात शुरू कर दी उस दिन से टेलीविजन पर उनका चेहरा नही दिखेगा,गायब हो जायेंगे।
गांधी ने छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं का फिर उल्लेख करते हुए लोगो को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनने पर सभी वादे पहले की तरह पूरे किए जायेंगे। जनसभा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंत्री एवं कवर्धा के कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने किया।