मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता एवं विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी द्वारा आज विधानसभा सत्र के दौरान सदन में असत्य तथ्यों के आधार पर सदन को भ्रमित करने पर उन्हें बजट सत्र से निलंबित किए जाने के निर्णय का स्वागत किया।
भाजपा की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति में श्री सिसौदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्री पटवारी सदन से लेकर सड़क तक हमेशा असत्य बोलते आए हैं। पूर्व में भी कांग्रेस विधायक ने असत्य बोलकर सदन को गुमराह करने की कोशिश की थी, जिसका मामला विशेषाधिकार समिति में विचाराधीन है। उन पर कर गई यह निलंबन की कार्यवाही लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को और मजबूत करेगी।
सिसौदिया ने कहा कि असत्य बोलना कांग्रेस के डीएनए में शामिल है। कांग्रेस के बड़े नेता लोकसभा में झूठी बयानबाजी और भ्रामक प्रचार कर सत्र को बाधित करते है। उसी परंपरा का निर्वाह जीतू पटवारी विधानसभा सत्र में कर रहे है। उन्होंने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है। यहां की मर्यादाओं को तोडना कांग्रेस विधायक अपनी आदत बना चुके है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को चुने हुए विधायकों से अपेक्षा रहती है कि यह उनकी आवाज सदन में उठायेंगे। लेकिन कांग्रेस झूठ का पुलिंदा लिए सदन को भ्रमित करती है।