भोपाल में शुरू हो चुका है भोजपाल मेला, अंडर वाटर एक्वेरियम है आकर्षण का केंद्र
भोपाल में पहली बार आप अंडर वाटर एक्वेरियम का भी लुफ्त उठा सकते हैं.इस साल भोजपाल मेले में आपको ये एक्वेरियम देखने को मिलेगा. जो की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ये एक्वेरियम 90 बाई 200 मीटर में बना है. ये मध्य प्रदेश का पहला इतना बड़ा मछली घर है. जो की पूरी तरह से कांच से बना हुआ है. ये एक गुफा के रूप में बना हुआ है. जिसके अंदर जा कर आप अपने चारो ओर समुंद्र जैसा अनुभव ले सकते हैं. ये एक्यूरियम टनल शेप में है. जिसे देखने के लिए टनल के अंदर जाना होता है. ये अनुभव भोपाल वासियों को काफी पसंद आ रहा है.
भोपाल का सबसे बड़ा मेला यानी की भोजपाल मेला शुरू हो चुका है. इस मेले का इंतजार लोगों में देखने मिलता है.
हर साल कुछ नए और अलग कॉन्सेप्ट के साथ ये मेला भोपाल में लगता है. इस साल भी इस मेले में कई सारी नई और यूनीक चीज़ें आई हुई है. आपको बता दें ये मेला 27 नवंबर से शुरू हो चुका है. जो की भेल के दशहरा मैदान में लगा हुआ है. इसका संचालन जनसेवा समिति करती है. समिति अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेले का 9व वर्ष है