इस कार्यक्रम की योजना का विस्तृत वर्णन करते हुए बताया गया कि यह सामुदायिक पुलिस योजना है जिसके अंतर्गत हिंसा प्रभावित महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु तथा उनको हिंसा मुक्त वातावरण में जीवन निर्वहन करने हेतु आर्थिक रूप से सशक्त बनाना आवश्यक है। यह जहाॅ घरेलू हिंसा की रोकथाम के लिए एक सामुदायिक पुलिस पहल है वही महिलाओ के सशक्तिकरण की भी अच्छी मिसाल है। इसके अंतर्गत भोपाल पुलिस द्वारा कनवर्जन गोलमेज के अंतर्गत चलाये जा रहे सामाजिक संस्थाओ के गठबंधन के साथ प्रारंभ किये गये प्रयासो के अंतर्गत सामाजिक संस्थाओं ने हिंसा पीड़ित ऐसी महिलाओ जो स्वावलंबन के माध्यम से आर्थिक रूप से सक्षम होना चाहती है। थानो के उर्जा हेल्प डेस्क के सहयोग से उक्त महिलाओ को थाना परिसर के समीप ही टी-शाॅप/टी-कियोस्क खोलने की व्यवस्था करने का जो प्रस्ताव बनाया गया, उसको सी0एस0आर0 मुहिम के अंतर्गत एस0बी0आई0 के द्वारा एक विशेष योजना के अंतर्गत अपनाया गया है।
एस0बी0आई0 ने इसमें उन महिलाओ को कियोस्क खोलने के लिए आर्थिक सहायता तथा अनुदान व आसान किश्तो में ऋण प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। इसी योजना के अंतर्गत प्रथम 20 थानो का चयन किया गया जो क्रमशः थाना कमला नगर, पिपलानी, हबीबगंज, टीटीनगर, चूनाभट्टी, कोलार, आनंदनगर, निशांतपुरा, गोविंदपुरा, छोला, अरेरा हिल्स, रातीबंड़, कोतवाली, बागसेवनियां, अशोका गार्डन, शाहपुरा, मिसरोद, मंगलवारा, बैरागढ एवं श्यामला हिल्स है।
दिनांक 27.12.2023 को पुलिस आयुक्त कार्यालय सभागार में सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत संगिनी एन0जी0ओ0 संस्था के माध्यम से थानों में गठित ऊर्जा हेल्प डेस्क व शक्ति समितियों द्वारा महिला सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चिन्हित की गई घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला हितग्राहियों को ‘‘शक्ति कैफे‘‘ के संचालन का दायित्व सौंपकर उन्हें सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग नवाचार/बेस्ट प्रेक्टिसेस के अन्तर्गत स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की अभिनव पहल है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कमिश्नर पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी ने भोपाल में संचालित होने वाली सामुदायिक पुलिस योजनाओं तथा महिला सशक्तिकरण व बाल सुरक्षा हेतु किये गये विशेष प्रयासो का राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैस्ट प्रैक्टिस के रूप मे मान्यता मिलने का उल्लेख करते हुए बताया कि यह योजना शक्ति कैफे योजना एक और राष्ट्रीय स्तर पर मिसाल के रूप में कायम होगी। सभी थाना प्रभारी जो इसमें शामिल हैं, उनको हितग्राही महिलाओ के साथ आमंत्रित कर सभी को इस योजना के सर्टिफिकेट तथा ऋणपत्र एस0बी0आई0 के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदान किये गये। एस0बी0आई0 के भोपाल में पदस्थ वरिष्ठतम अधिकारी श्री विनोद कुमार मिश्र डी0एम0डी0 इसमें विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ में नवागत सी0जी0एम0 श्री चंद्रशेखर शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर इस योजना को आगे बढ़ाने मे तथा भोपाल के अतिरिक्त अन्य शहरो में भी इसे लागू करने के प्रति प्रतिबद्धता बताई।
मध्यप्रदेश पुलिस के माध्यम से भोपाल नगरीय क्षेत्र के 36 पुलिस थानों को चिन्हित कर वहाॅ ‘‘शक्ति कैफे‘‘ प्रांरम्भ कर थानों में स्वल्पाहार एवं चाय-काॅफी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आर्थिक रूप से कमज़ोर एवं घरेलू हिंसा की विक्टिम महिलाओं को संगिनी संस्था के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 01 लाख रूपये मात्र बैंक लोन प्रदान किया गया है।
योजनानुसार इस राशि से शक्ति कैफे कियोस्क की शुरूआत की जावेगी। शक्ति कैफे द्वारा 24ग7 संचालित पुलिस थाना स्टाफ एवं आगन्तुकों को हाईजीन स्वल्पाहार एवं चाय-काॅफी उपलब्ध कराई जावेगी। इसकी आमदनी से ही बैंक द्वारा लोन के रूप में उपलब्ध राशि का किश्तों में भुगतान किया जावेगा जिसके फलस्वरूप एक ओर इन पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा साथ ही उनके परिवार को जीवनयापन के पर्याप्त अवसर भी उपलब्ध हो पायेंगें।
श्री हरिनारायणाचारी, पुलिस आयुक्त भोपाल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आफिश्यिलस् एवं श्री विनीत कपूर, पीएसओ टू डीजीपी तथा सहायक पुलिस महानिरीक्षक, सामुदायिक पुलिसिंग, पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा इस अवसर पर अपने सारगर्भित उद्बोधन में बैठक में उपस्थित 20 थाना प्रभारियों एवं हितग्राही महिलाओं को ‘‘शक्ति कैफे‘‘ योजना की भावी रूपरेखा व सुचारू संचालन हेतु थाना परिसर से लगे हुए स्थान पर ‘‘शक्ति कैफे‘‘ कियोस्क को प्रारम्भ करवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्टेट बैंक आॅफ इंडिया द्वारा सी0एस0आर0 फण्ड से उपलब्ध कराई गई 01-01 लाख रूपये का बैंक ऋण प्रदान करने के लिए बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा शेष 16 थानों में भी शीघ्र ही महिला हितग्राहियों को चिन्हित कर ‘‘शक्ति कैफे‘‘ संचालन का प्रसार किये जाने के निर्देश दिये।