दीक्षा सिंह गुरूँग उम्र 11 साल अयोध्या नगर भोपाल पर निवासरत हैं ।
नई दिल्ली में खेली जा रही 12वी अंतरराष्ट्रीय ओपन कराते चैंपियनशिप में भोपाल के दीक्षा सिंह गुरूँग ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीत लिया है। दीक्षा सिंह गुरूँग ने 40 किलोग्राम भार वर्ग के कुमिते इवेंट में स्वर्ण और काता में स्वर्ण पदक जीतकर दोहरे पदक की उपलब्धि हासिल की। चैंपियनशिप 27 से 29 दिसंबर तक फरीदाबाद के रेडिसन ब्लू में खेल जा रही है। दो दिन के पदकों के आधार पर भारतीय टीम पदक तालिका में पहले पायदान पर है और काफी आगे है। वहीं नेपाल की टीम दूसरे स्थान पर है।
चैंपियनशिप में भारत के अलावा जापान, उज्बेकिस्तान, इरान, बांग्लादेश और नेपाल की टीम भागीदारी कर रही। उपलब्धि – दीक्षा सिंह गुरूँग पिछले साल 2022 दिसम्बर महीने मैं डेगू होने के कारण हॉस्पिटल मैं एडमिट थी । डॉक्टर ने उसे इस प्रतियोगिता मैं भाग लेने से मना कर दिया था क्योंकि कमजोरी बहुत थी । उसी समय दीक्षा जयपुर मैं इंटरनेशनल कराते प्रीतियोगिता मैं भाग लेने के लिय हॉस्पिटल से ज़बरदस्ती छुट्टी लेकर दिनांक 20-12-22 को लेकर जयपुर के लिये निकल गई ।
दीक्षा सिंह ने जयपुर मैं दिनांक 23-12-22 को इंटरनेशनल कराते प्रीत्योगिता मैं उन्होंने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास बना दिया ।