*मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा ग्वालियर मेले को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप*
डॉ यादव ने कहा कि मेला संस्कृति के माध्यम से व्यक्ति और व्यवस्था की विशेषताएं और अच्छाइयां सामने आती हैं…
*निश्चित ही यह मेला निरंतर उन्नति करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा मेले को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।*
*डॉ यादव ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी व्यापार मेलों को प्रोत्साहित करने में रूचि ली है। इस नाते कुछ उत्पादों में विक्रय कर में 50 प्रतिशत की छूट की पहल आवश्यक और प्रासंगिक भी है।*
*मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि व्यवस्थाओं का विकेंद्रीकरण होना चाहिए। इस संकल्प के साथ विकास के प्रयास किए जाएंगे।*
*प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप निर्धन वर्ग, युवाओं और महिलाओं की उन्नति के लिए हर संभव प्रयास होंगे।*
*केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मेले को संबोधित किया।*