भोपाल ओवैस मंसूरी.
– मध्य प्रदेश शासन के नवनियुक्त खेल और युवा कल्याण मंत्री “माननीय श्री विश्वास सारंग जी” को*
*मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के नेतृत्व में भोपाल ज़िला कुश्ती संघ एवं अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल द्वारा सीहोर,रायसेन,विदिशा आदि कुश्ती संघ के पद अधिकारियों ने मध्य प्रदेश की कुश्ती के उत्थान हेतु ज्ञापन सोंपा*!
*(प्रतिनिधि मंडल में भोपाल ज़िला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नगर निगम के अतिक्रमण एवं स्पोर्टस अधिकारी श्री क़मर साकि़ब,ज़िला कुश्ती संघ के सचिव विश्वामित्र अवार्डि शाकिर नूर, प्रदेश की एकमात्र विक्रम अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच श्रीमती फा़तिमा बानो, सीहोर ज़िला कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री विनय पटेले, सीहोर से कुश्ती खेल के विशेष सहयोगी डॉ.अनीस ख़ान,वरिष्ठ खिलाड़ी मुमताज़ मोहम्मद खा़न,विदिशा ज़िला कुश्ती संघ के सचिव श्री सुरेंद्र यादव, नगर निगम स्पोर्ट्स के श्री जु़ल्फि़का़र ख़ान,भोपाल ज़िला कुश्ती संघ के हरविलास शर्मा,शिवानंद बाथम ,लालु उस्ताद,राष्ट्रीय कुश्ती कोच अब्दुल़उमेर, इशान खा़न अादि उपस्थित थे)*
*ज्ञापन के माध्यम से पुरानी खेल नीति एवं राज्य कुश्ती अकादमी मैं सुधार किए जाने हेतु खेल मंत्री महोदय को अवगत कराया गया*
*जिससे प्रदेश के कुश्ती खेल की दिशा एवं प्रदेश में कुश्ती का विकास होना निश्चित होगा* !
*जैसे कुश्ती खिलाड़ियों के अवार्ड संबंधी सुझाव एवं कुश्ती प्रशिक्षकों के सम्मान/प्रोत्साहन= “नग़द राशि” दिए जाने मैं भेदभाव सांथी राज्य कुश्ती अकादमी में बेवजह मुख्य सलाहकार के पद पर श्री महा सिंह राव को रखे जाने के सांथ-सांथ चार-चार कोचों को अकादमी रखने के बाद भी अकादमी के पहलवानों का रिज़ल्ट शून्य स्तर पर रहने एवं अकादमी के कोचों को अपने परफॉर्मेंस दिखाने के लिए देश की अन्य स्कीमों (साइ,खेलो इंडिया,जे.एस.डब्ल्यू.) आदि स्कीमों या हरियाणा के किसी अन्य कुश्ती सेंट्रो में प्रेक्टिस करने वाले के पहलवानों को अपना बताकर कुश्ती अकादमीके सांथ कर रहे धोखे का विस्तार से उल्लेख किया है*
*सांथी मध्य प्रदेश से बाहर के मुख्य सलाहकार एवं अन्य कोचों कि कुश्ती अकादमी से बॉयकॉट किए जाने की मांग की गई है*
*इस संबंध में मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ का प्रतिनिधि मंडल माननीय नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव “अध्यक्ष मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ” से भी शीघ्र मिलकर ज्ञापन सोपेंगा!*