*बिकसित भारत संकल्प यात्रा की कड़ी मे रबिवार को सोहावल बिकासखंड के ग्राम पंचायत पवैया मे संकल्प यात्रा एवं कम्बल बितरण के कार्य क्रम आयोजित हुए जिसमे असहाय गरीब बूढ़े बुजुर्ग ओर माताए को कम्बल बितरण किया गया जिसमे सभी बिभाग के अधिकारी कर्मचारी आमजन को शासन की योजनाओ की जानकारी दी
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री आवास पात्रता पर्ची आयुष्मान भारत लाडली बहना नल जल योजना हर घर बिजली उज्वला योजना प्राधनमंत्री किसान् सम्मान निधि साहित अन्य योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक परिवार को बिकसित की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा हैं उन्होंने कहा की प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को दुनिया का राष्ट बनाने का संकल्प लिया है जिसे पुरा करने के लिए प्रत्येक ब्यक्ति की सहभागिता जरूरी है मुख्य अतिथि के रूप मे रहे राज्य मंत्री श्री मति प्रतिमा बागरी जी, सतीश शर्मा जी, योगेस ताम्रकार जी, तहसीलदार कोठी कमलेश सिंह भदौरिया, ग्राम पंचायत पवैया सरपंच श्री मति सुनीता सिंह,पूर्ब ब्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह दादा भाई,ओर पत्रकार लवकेश सिंह राठौर ने दीप प्रज्वलित कर बिकसित भारत संकल्प यात्रा का सुभारम्भ किया