मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से *”मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना”* के अंर्तगत बहनों को रु. 1576 करोड की सहायता राशि किया अंतरण…..
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जैसी हमारी परंपरा है, *हमारे लिए हमारी संस्कृति खुली किताब की तरह है दुनिया को समझने और मनुष्यता को जानने के लिए।*
*हम तो जीवन जीते हैं। लेकिन जीवन जीने के लिए कदम कदम पर हमारे सारे त्यौहार, व्रत, पर्व, उत्सव, उमंग के साथ हमारे सारे गुणों को संचालित करते हुए दुनिया के सामने अलग रूप में लाते हैं।*
*हम सब जानते हैं, किसी भी त्यौहार को उठाकर देख ले, उस त्यौहार को मनाने का समय, मनाने का तरीका, महत्व प्रकृति के साथ उसका संबंध होता है।*