भोपाल। संकट की घड़ी में एक बार फिर कैमरामैन संगठन ने एकता दिखाई है। वीडियो जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन हुजूर भोपाल के एक साथी आनंद सौजाने को आए माइनर पैरालाइज अटैक के के बाद संस्था पदाधिकारियो ने कैमरा पर्सन से मुलाकात कर उसे सहायता राशि का चैक सौंपा। ज्ञात हो कि निजी चैनल में कार्यरत वीडियो जर्नलिस्ट आनंद को माइनर पैरालाइज अटैक हुआ था। पैरालाइज होने के चलते आनंद का एक तरफ का शरीर ने बिल्कुल काम करना बंद कर दिया है। और अभी आनंद का उपचार भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में किया जा रहा है। जैसे ही यह दुख भरी सूचना वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन को मिली तो उन्होंने तत्काल 10 हजार रुपए की सहायता राशि आनंद के लिए जारी कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वह कहते है दूसरों की मदद करके इंसान को जो सुख,शांति प्राप्त होती हैं वह कहीं और नहीं हो सकती। और संकट की घड़ी में अपने साथियों की मदद जरूर करनी चाहिए। वही कार्य निरंतर कई सालो से राजधानी भोपाल में वीडियो जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एशोसिएशन हुजूर भोपाल के द्वारा किया जा रहा हैं।अध्यक्ष सुशील यादव सचिन ओवैस मंसूरी नन्द किशोर सैनी , हेमन्त यादव, सईद खान सुरेंद्र श्रीवास्तव अस्पताल जाकर चेक दिया।