आरोपी चलाता है एम,पी ऑनलाइन की दुकान ।
आरोपी से जप्त किया 5 किलो अवैध मदाक पदार्थ गांजा ।
आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।
क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वनीय मुखबिर ने जरिये मोबाईल सूचना दिया कि भानपुर ब्रिज के पास सुलभ काम्प्लेक्स के सामने छोलामंदिर मे एक लडका जो अपने हाथ में लाल प्लास्टिक की थैली लिये खडा है उक्त थैली में अवैध मादक पदार्थ गांजा है । यदि उसे जल्दी नही पकडा तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगा । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उसके कब्जे से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है । उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा कर हमराह स्टॉफ के मुखबिर द्वारा बताये स्थान भानपुर ब्रिज के पास सुलभ काम्प्लेक्स के सामने छोला मंदिर भोपाल के पास पहुँचा जहाँ थोडी दूर से छुपकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक लडका भानपुर ब्रिज के पास सुलभ काम्प्लेक्स के सामने अपने हाथ मे लाल प्लास्टिक की थैली लिये खडे दिखा जिसे हमराह स्टॉफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा, जिससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश कुमार सूर्या पिता श्री हजारीलाल सूर्या उम्र 36 साल निवासी म.न.1463 कृष्णा नगर कालोनी स्टेशन बजरिया जिला भोपाल का होना बताया बाद संदेही मुकेश कुमार सूर्या तलाशी ली गई उसके दाहिने हाथ मे रखी लाल प्लास्टिक थैली की तलाशी ली गई तो उसमे सफेद रंग की प्लास्टिक की पन्नी में मटमेले धूसर काले रंग का तीव्र गंध युक्त पदार्थ रखा मिला । एवं संदेही के द्वारा उक्त पैकेट स्वयं का होना बताया के अनुभव के आधार पर उक्त पदार्थ मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया । सदेही मुकेश कुमार सूर्या से उक्त पदार्थ के संबंध मे पूछने पर संदेही ने पदार्थ मादक पदार्थ गांजा होना बताया आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया व आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड
01 मुकेश कुमार सूर्या पिता श्री हजारीलाल सूर्या उम्र 36 साल निवासी म.न.1463 कृष्णा नगर कालोनी स्टेशन बजरिया जिला भोपाल बी-कॉम ऑनलाइन की दुकान ICJS में अप्राप्त
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी अशोक मरावी, सउनि जुबेर अहमद, प्रआर. दिलीप बाक्सर, म.आर. संध्या शर्मा ।