उत्तर प्रदेश में रामपुर की लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव के परिवार के तेज प्रताप यादव को उतारने की तैयारी चल रही है। आज़म खां की निर्देश पर समाजवादी पार्टी पूरी दमदारी से इनको चुनावी मैदान में उतारने वाली है। रामपुर सीट को आज़म खां का गढ़ कहा जाता है। अखिलेश यादव के भी रामपुर से लड़ने की चर्चा थी। आज लखनऊ में रामपुर से बुलाए गए समाजवादी पार्टियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि की रामपुर लोकसभा से अखिलेश यादव या तेज प्रताप यादव को चुनाव लड़वाया जाए। फिलहाल रामपुर लोकसभा सीट से तेज प्रताप यादव यादव का उम्मीदवार बनना लगभग फाइनल हो गया है। तेज प्रताप यादव मैनपुरी से भी सांसद रह चुके हैं।
कोन है तेजप्रताप यादव
तेज़ प्रताप सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गाँव में स्व॰ श्री रणवीर सिंह व श्रीमती मृदुला यादव के यहाँ 21 नवंबर 1987 में हुआ। उन्होने नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रारम्भिक पढ़ाई की, एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा से बी॰ कॉम॰ (ऑनर्स) किया। उच्च शिक्षा हेतु वह यूनाइटेड किंगडम गए व लीड्स विश्वविद्यालय से एम॰ एस सी॰ (प्रबंधन) की उपाधि प्रपट की। वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भ्रातृ पौत्र हैं। उन्होने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री गण लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी की छोटी पुत्री राजलक्ष्मी के साथ 26 फरवरी 2015 को विवाह किया।