– मैं अपनी ओर से मध्य प्रदेश की जनता को खासकर इंदौर वासियों को रंग पंचमी की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
– हमारे यहां भगवान राधा कृष्ण के जन्म से होली का अलग आनंद है, वैसे अवध की होली भी 17 लाख साल पुरानी है।
– हमारा रंगों का यह त्यौहार परस्पर प्रेम, भाईचारा बढ़ाने वाला है।
– होली से लेकर पंचमी तक मालवा में ही लगातार हर दिन आनंद के साथ मनाया जाता है।
– खासकर मां अहिल्या की नगरी इंदौर में रंगों के गेर में शामिल हुआ। मेरे साथ माननीय कैलाश विजयवर्गीय जी है।
– नगर जिला अध्यक्ष गौरव जी, लोकसभा प्रत्याशी और सांसद शंकर लालवानी जी, विधायिका श्रीमती मालिनी गौड़ हम सब ने मिलकर रंगों के इस त्यौहार को मनाया, इसके माध्यम से परमात्मा परस्पर भाईचारा बढ़ाता रहे। एक दूसरे को लेकर चलें।
– रंगों के स्पर्श से हम अपनी आत्मीयता लुटाते हुए एक दूसरे के मानवता के मूल सिद्धांतों की तरफ बढ़े।
– दुनिया हमारी तरफ देख रही है. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यहां की कला,संस्कृति, वैभव इतिहास,गौरव सभ्यता हर क्षेत्र में जो आनंद और मस्ती है।
– अपने सारे कष्टों को भूलकर रंगों के त्यौहार के माध्यम से एक तरह से नया जन्म मिलता है।
– यहां के मित्रों ने यूनेस्को में रंगों की इस गेर को जोड़ने का अभियान लिया है।
– मैं सरकार के माध्यम से प्रयास करूंगा, यह यूनेस्को का हिस्सा बने। गुजरात का गरबा पूर्व में जुड़ा है।
– इंदौर तो इंदौर समूचे मालवा के लोग यहां पर हैं। इंदौर उज्जैन देवास झाबुआ हर तरफ से लोग आकर रंगों की मस्ती में इस राजवाड़ा में ऐसा लगता है, सब कुछ भूल जाते हैं।
– परमात्मा की यह लीला है रंगों का त्यौहार है मेरी अपनी ओर से आप सभी को मंगल कामना…