सिंधी समाज को देखकर अखंड भारत का स्मरण आता है
भोपाल 14 अप्रैल 2024/मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि सिंधी समाज पुरुषार्थ का प्रतीक समाज है। समाज ने अपने परिश्रम से प्रगति हासिल की है। सिंधी समाज को देखकर स्वतंत्रता के पूर्व के अखंड भारत के दर्शन होते हैं। अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए समाज जागृत है। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव आज सुंदरवन भोपाल में सिंधी मेला समिति के दो दिवसीय मेले के समापन अवसर को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने चेटीचंड के अवसर पर श्रेष्ठ झांकियों के लिए मोहल्ला पंचायत और संस्थाओं को पुरस्कृत किया।समिति के संरक्षक और विधायक श्री भगवान दास सबनानी ,पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा श्री सुमित पचौरी और मुंबई से आए अतिथि एवं कलाकार उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सिंधु घाटी सभ्यता एक विकसित सभ्यता थी। राजा दाहर के शौर्य और साहस पर केंद्रित महा नाट्य होना चाहिए। सिंधु घाटी के अवशेषों के प्रतीक की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाए। इस मेले में समाज बंधु उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं।सिंधी बंधु समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि वे उज्जैन में कई वर्षों से सिंधी समाज के सभी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। समिति के अध्यक्ष श्री मनीष दरयानी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कविता इसरानी ने किया। मेले में भोपाल के विभिन्न स्थानों के समाज बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। शुभम नाथानी और अन्य कलाकारों के गीतों में सभी का मन मोह लिया।