मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको फोकट का अनाज मिल रहा है, जनता का इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है?: जीतू पटवारी
——–
पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया एवं जनता से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की।
भोपाल/ सैलाना, 09 मई 2024
राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मंत्री मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह 2024 का चुनाव गरीब और अमीर के बीच में है, पिछले 10 सालों में गरीब और गरीब होता गया और अमीर और अमीर होता गया, महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई और बेरोजगारी बढ़ती चली गई, किसानों को रोजगार नहीं,मजदूरों को मजदूरी नहीं और पूरे तरीके से देश की अर्थव्यवस्था चौपट है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इस चुनाव में देश को एक विकसित भारत की ओर ले जाने की बात करते हैं, इसी तरीके से 2014 में उन्होंने कहा था कि 10 साल का मुझे मौका दो मैं विकसित भारत बना दूंगा लेकिन विकसित भारत बना नहीं और अब कहते हैं कि 2047 में आज से 23 साल बाद वे विकसित भारत बनाएंगे, उस समय रहेंगे नहीं रहेंगे कौन कह सकता है।
श्री सिंह ने कहा कि आज सोयाबीन का भाव देखिए उसमें ज्यादा फर्क नहीं आया परंतु सोयाबीन का तेल कांग्रेस की सरकार के समय ₹50 का मिलता था वह आज 140 रुपए का मिल रहा है यानी किसान की आय में वृद्धि नहीं हुई लेकिन महंगाई बढ़ गई और भाजपा को चंदा देने वाले उद्योगपतियों का फायदा हुआ। आज मोदी जी में घबराहट है इसलिए आज कह रहे हैं कि कांग्रेस को टेंपो में नोट भरके भेजे जा रहे हैं, 10 साल में 22 अरबपति खरबपति हो गए परंतु आम आदमी गरीब होता चला गया, हम अरबपति से ख़रब पति नहीं बनाएंगे लेकिन करोड़ों लोगों को हम लखपति बनाएंगे, हर गरीब महिला एवं पढ़े लिखे नौजवान को ₹100000 सालाना हम देंगे। आज रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है, कांग्रेस पार्टी ₹3 में किरोसीन का तेल देती थी, आज बिजली जाने पर डेढ़ सौ रुपए का तेल जलाना पड़ता है तब रोशनी होती है, इनकी सारी योजनाएं गरीब विरोधी है।
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा जल,जंगल और जमीन पर कब्जा करना चाहती है, आज जमीन का अधिग्रहण होने पर चार गुना मुआवजा नहीं दिया जा रहा, हमने कानून बनाया था इन्होंने रद्द किया। आज आप विचार करिए कि कौन सी पार्टी उद्योगपतियों के लिए काम करना चाहती है, उनको अमीर बनना चाहती है और कौन सी पार्टी गरीबों के लिए काम करती है और गरीब की मदद करना चाहती है। इन 10 सालों में उद्योगपतियों के 16 लाख करोड रुपए तो माफ हुए परंतु किसान का ₹1 भी माफ नहीं हुआ ये दलित, आदिवासी विरोधी मानसिकता के लोग हैं। भाजपा के लोग कहते हैं कि हम रामलला को ले आए लेकिन देश के करोड़ों रुपए लेकर जो लोग भाग गए ये उनको नहीं ला पाए, ये श्री राम की बात क्या करेंगे। ये लोग धर्म का दुरुपयोग करके गरीब को और गरीब बना रहे हैं। सूरत और इंदौर की घटनाएं देखिए आगे चुनाव होगा कि नहीं कह नहीं सकते, कांग्रेस पार्टी ने लड़ाई लड़ी और आपको संविधान के तहत वोट देने का अधिकार दिया, आज उस अधिकार को कमजोर किया जा रहा है। आज भाजपा बेईमान और भ्रष्ट लोगों की पार्टी है। श्री सिंह ने कहा कि आदिवासी न्याय प्रिय होता है कभी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं करता। श्री सिंह ने आग्रह किया कि 13 तारीख के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जिताएये।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में मोदी जी बात करते थे महंगाई की, बेरोजगारी की, काला धन लाने की, देश को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने की, सबके खातों में 15 लाख डालने, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा की, सबका साथ सबका विकास की तथा अब बात करते हैं मंगलसूत्र, मांस, मटन, मछली, माओवादी सोच, मुसलमान, घुसपैठिया, ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले, यह 10 साल के प्रधानमंत्री की भाषा है अब नया लाए हैं कि दो में से एक भैंस कांग्रेस ले जाएगी। अब कह रहे कि अदानी और अंबानी टेंपो भर भरके कांग्रेस को पैसा दे रहे। जिस देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपति भ्रष्टाचार करते हैं उनको खत्म करने की बात कही थी जब विपक्ष में थे, अब बताइए कि उस काले धन को ईडी और सीबीआई से पकड़वा क्यों नहीं रहे ? साफ दिखता है कि उन्हें समझ आ गया है कि हवा का रुख बदल चुका है, कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है। अब 400 छोड़िए ये 200 पार भी नही होंगे।
श्री पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी प्रदेश में 2023 में जब वे आए थे तो 2700 रुपए गेहूं के दाम की गारंटी, 3100 रुपए के धान की गारंटी, 3000 रू. बहनों को देने की गारंटी दी थी,450 के सिलेंडर की गारंटी दी थी और यह झूठ ही मोदी जी की गारंटी है। चीन के माल जैसी गारंटी मोदी जी की गारंटी झूठ की गारंटी ही मोदी जी की गारंटी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको फोकट का अनाज मिल रहा है, जनता का इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है? कांग्रेस पार्टी की जब सरकार थी तब 35 किलो मिलता था अब 5 किलो कर दिया, मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए आदिवासियों को ऐसा अपमान करते हुए। उज्जैन में बंगला, भोपाल में बंगला, हवाई जहाज से चलते हो, गाड़ियों में घूमते हैं मुख्यमंत्री जी, मैं और विक्रांत जी जब एक बच्ची से बलात्कार होने के कारण मिलने गए तो मुझ पर पोक्सो एक्ट लगा दिया, लगातार आदिवासी बेटियां गायब हो रही, लगातार महिला अत्याचार बढ़ रहा, मुख्यमंत्री लगातार साबित कर रहे थे वे पर्ची के ही मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस पार्टी केंद्र में सरकार बनने पर किसानों के केसीसी लोन माफ करेगी, बहनों को 8500 हजार रुपए महीना देगी,बेरोजगारों को 8500 हजार रुपए प्रतिमाह देगी, साल में एक लाख, 400 रुपए मजदूरी की दर करेगी, दुर्घटना बीमा 10 लाख देगी, मुफ्त इलाज की सुविधा देगी। वोट देने जाओगे तो गैस की टंकी का ध्यान रखना कि 1100 की है। श्री पटवारी ने आग्रह किया कि 13 तारीख के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जिताएये।