*• छुरी निर्माण मे उपयोग मे लाई जाने वाली सामग्री की जप्त*
*• गिरफ्तार आरोपी का पूर्व से है थाने मे आपराधिक रिकार्ड*
*• आरोपी से जप्त की कुल 21 अवैध छुरी*
*• आरोपी घर मे ही ग्राईंडर , छैनी , हथौडी व लोहे काटने की बडी कैंची की मदद से बनाता था छुरियां*
अपराधों की रोकथाम हेतु अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया हैl
उक्त तारतम्य में श्रीमती प्रियंका शुक्ला पुलिस उपायुक्त जोन-01 भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त टीटीनगर संभाग भोपाल प्रभारी श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना कमला नगर निरीक्षक सुश्री निरूपा पाण्डेय और उनकी टीम ने मुखबिर तंत्र विकसित करते अवैध शस्त्र निर्माण का खुलासा कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया।
दिनांक 13.06.2024 को ईलाका भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि बापू नगर झुग्गी के पास एक व्यक्ति दो धारदार छुरियां लेकर बेचने कि फिराक मे खडा है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर तस्दीक की गई तस्दीक के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम चंदन विश्वकर्मा नि. बापू नगर का होना बताया जिसकी तलासी लेने पर दो अवैध छुरी मिली छुरी के संबंध में पूछताछ की जिसने छुरी बेचने का बताया आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया कि इसी प्रकार की अन्य और छुरियां बनाकर घर पर रखी हैं जिसकी तस्दीक करने हेतु आरोपी को लेकर उसके घर गये जहां पर तलासी के दौरान आरोपी के घर से 19 अवैध छुरियां और छुरी बनाने का सामान छुरी मे धार लगाने का ग्राईंडर -01 , लोहे की पट्टियां -02 , छोटी छैनी-02 , हथौडी-01 , लोहा काटने वाली बडी कैंची -01 , छुरी की मुठ मे लगने वाली लकडी -04 बरामद कर गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 25(1)(1क क) आम्स एक्ट का कायम कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी का विवरण–*
क्र नाम आरोपी शैक्षणिक योग्यता
01 चंदन विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा उम्र 30 साल नि. झुग्गी न. 54 बापू नगर थाना कमला नगर भोपाल 8 वी
आपराधिक रिकॉर्ड
क्र थाना अपराध क्रमांक धारा रिमार्क
01 कमला नगर 737/2018 25 आम्स एक्ट , 147, 148 , 149 , 307 , 323 , 324 , 506 भादवि
02 कमला नगर 512/2019 25 आम्स एक्ट , 147, 148 , 149 , 307 , 323 , 324 , 506 भादवि
03 कमला नगर 236/2024 25(1)(1क क) आम्स एक्ट
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरी सुश्री निरूपा पाण्डेय, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह , सउनि मो. सादिक , सउनि राजेश मिश्रा , प्रआर 947 मुकेश सिंह , प्रआर 1621 दिनेश सिंह , प्रआर 1651 छत्रपाल सिंह , महिला प्रआर 3029 सुनंदा, प्रआर. 1241 कमलेश अश्वारे की सराहनीय भूमिका रही है ।