Bhopal Owais
*इं. संजीव सक्सेना के नेतृत्व में मातृ भूमि सेवा संगठन द्वारा कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के विरोध में कैंडल मार्च एवम् डॉक्टर्स के सम्मान में सभा का आयोजन*
आपको बता दें कि 8-9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई थी सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टरका 8-9 अगस्त की रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया जिसके चलते पूरे देश में आक्रोश का माहौल है लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मातृभूमि सेवा संगठन के संरक्षक संजीव सक्सेना एवं प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में शाम माता मंदिर चौराहे पर आयोजित कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में स्वयंसेवी कार्यकर्ता, युवा, छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं ने भाग लिया इस आयोजन का उद्देश्य कोलकाता में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ घटित बर्बरता के खिलाफ शोक और आक्रोश व्यक्त करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंजीनियर संजीव सक्सेना ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि “ हम इस भयानक घटना की कड़ी निंदा करते हैं और चाहते हैं कि समाज में ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगे। हमने देखा है की कोवीड के समय किस तरह डॉक्टर्स ने अपने जान पर खेल कर हम लोगों की जान बचाई है, डॉक्टर्स का सम्मान होना चाहिए । आंकड़े गवाह हैं कि लगभग 75% बलात्कार शराब के नशे में किया जाता है, अतः शराब सहित समस्त नशे पर सरकार एवं समाज की तरफ से पूर्णतः बहिष्कार किया जाना चाहिए। हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम समाज में जागरूकता फैलाएं और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करें।”* साथ ही उन्होंने उपस्थित युवाओं को संकल्प दिलाया की हम जब भी अपने परिजनों का इलाज कराने जाएंगे डॉक्टर्स का सम्मान करेंगे और साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे की आस पास के डॉक्टर्स का सम्मान हो साथ ही अपने आस पास महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार के खिलाफ भी सजग रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की हर हाल में महिलाओं का सम्मान हो,
मार्च के दौरान सभी के हाथों में नारों से भरी तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था, “ डॉक्टर धरती पर भगवान का रूप हैं”, “डॉक्टरों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें”, “नशे को कहें ना”, “नारी का सम्मान करो”, “कुछ पल का नशा सारी उम्र की सजा”, आदि।
*इंजीनियर संजीव सक्सेना पूर्व महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस*
*राजधानी भोपाल से मोइन खान की रिपोर्ट*