*भोपाल मध्य प्रदेश*
ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. औसाफशाहमीरी खुर्रम के इंतकाल के महीनेभर बाद कमेटी के अध्यक्ष पद को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। आपसी खींचतान में दो धड़े बन गए हैं। दरअसल डॉ. खुर्रम कई दशक से कमेटी की कमान संभाले हुए थे, वे कमेटी के माध्यम से सभी प्रमुख त्यौहारों की अगुवाई करते थे, लेकिन अपने जीते जी उन्होंने उत्तराधिकारी तैयार नहीं किया। डॉ. खुर्रम के इंतकाल के करीब सप्ताह भर बाद ही कमेटी के कुछ लोगों ने उनकी खाली हुई कुर्सी पर खुर्रम के बेटे हाफिज सैयद अहमद की ताजपोशी कर दी थी। इस फैसले में कमेटी के कई पदाधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल थे।
कई लोगों ने इसका विरोध किया, उनका तर्क था कि कमेटी कोई राजगद्दी नहीं, जो वंशागत नियुक्ति की जाए। अब ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी की जिला इकाई ने पूरे मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिला अध्यक्ष मकबूल मंसूरी ने बताया कि आने वाले दिनों में मुस्लिम समाज कमेटी के नेतृत्व में त्यौहार मनाने जा रहा है। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को भी ऑल इंडिया त्योहार कमेटी शहर भर में धूमधाम से मनाएगी। लेकिन कुछ लोगों ने मनगढ़ंत तरीके से नई कमेटी बना ली है,जिसका हम सरासर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा है कि शहर में अगर कुछ वाद विवाद की स्थिति बनती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा यह भी बड़ा सवाल बना हुआ। उन्होंने कहा कि शहर के तथाकथित लोग वर्षो पुरानी कमेटी के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए वह जल्द ही शिकायत भी करने वाले हैं।
/मकबूल अहमद चिश्ती जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया मिशन का कमेटी जिला इकाई भोपाल मध्य प्रदेश*
/ शेख शकीरा ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी भोपाल मध्य प्रदेश*
/ सूफी बबलू सरकार जिला उपाध्यक्ष ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी*