राजधानी भोपाल की ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर चलना वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोग खराब सड़को लेकर जमकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। उसी क्रम में शहर के सुभाष नगर क्षेत्र में स्थानीय रहवासियों ने शहर की खस्ताहाल सड़कों का अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। लोगो ने प्रदर्शन करते हुए रोड़ से निकाल रहे वाहन चालकों का हार फूल की माला पहनाकर उन्हे सड़क वीर की उपाधि से सम्मानित किया। इस मौके पर स्थानीय निवासी शाहवर खान ने कहा कि शहर भर में पूरी सड़के खराब पड़ी हुई है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ रही है। डर के साए में लोग गड्ढों में से अपने वाहन निकलने को मजबूर है। यह लोग सड़क वीर से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश सरकार, पीडब्ल्यूडी मंत्री और नगर निगम मोन हैं।
बाइट