आज भोपाल में इंटास फाउंडेशन द्वारा संचलित अपना घर मे हीमोफिलिया फैक्टर तथा होम केअर किट वितरण किया ताकि वहाँ आपातकालीन स्थिति में फैक्टर का उपयोग कर सके जिसमे भोपाल और भोपाल संभाग के आसपास के जिले के मरीज़ो ने सहभागिता की, बता दे की भोपाल डिवीजन के हिमोफिलिया प्रोजेक्ट कंसल्टेंट रवि चौहान ने कार्यक्रम को विस्तार से बताते हुए बताया कि हिमोफिलिया एकआनुवंशिक बीमारी है समय रहते हुए फैक्टर दुआरा उपचार संभव है
इसके लिए आज इंटास फाउंडेशन फैक्टर वितरण प्रोग्राम कराया गया जिसमे फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर फौजिया रानी ने सभी को फिजियोथेरेपी की ट्रेनिंग कराई उन्होंने बताया नियमित रूप से व्यायाम करने से हीमोफीलिया से पीड़ित लोगों को कई लाभ मिल सकते हैं , जिसमें हड्डियों और जोड़ों का स्वास्थ्य बेहतर होना, मांसपेशियों का मजबूत होना और हृदय संबंधी स्वास्थ्य में सुधार शामिल है।
डॉक्टर मधु द्वारा मरीजों को सेल्फ इन्फुजन की ट्रेनिंग कराई जिसमे उन्होंने बताया सेल्फ इन्फुजन हीमोफीलिया से पीड़ित लोगों के लिए अपने रक्तप्रवाह में क्लॉटिंग फैक्टर को इंजेक्ट करने का एक तरीका है, जिससे रक्तस्राव को रोकने और हीमोफीलिया उपचार केंद्र (HTC) में बार-बार जाने की ज़रूरत कम करने में मदद मिलती है।आपको बता दे कि इंटास फाउंडेशन दुआरा भोपाल कोहेफिजा में अपना घर संचलित होता है यहाँ बाहर से आये कैंसर मरीज़ो और उनके एक परिजन के रुकने,खाने,और हॉस्पिटल तक आने जाने के लिये वाहन सुविधा निःशुल्क दी जाती है अपना घर प्रोजेक्ट अंतर्गत प्रोजेक्ट एसोसिएट राजेश चौहान,प्रोजेक्ट कॉउंसलर सुनीता नायडू अपना घर को सभालते है