भोपाल। भोपाल जिला कॉग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग द्वारा विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में आज स्टेट बैंक चौराहे पर बड़ी संख्या में कॉग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर हाथों में स्लोगन लिखी तख़्तियॉ लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इसके पश्चात ईदगाह मल्टी में 5 वर्षीय नन्ही बालिका को मार कर पानी की टंकी में फैंकने की घटना पर थाना शाहजहॉनाबाद का घेराव कर संबंधित अधिकारियों से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर मामलों को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जिनके पास गृह विभाग भी है वह मध्यप्रदेश में महिलाआंे एवं नाबालिग बच्चियों के साथ लगातार हो रहे यौन शोषण, बलात्कार, अपहरण की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं राजधानी भोपाल जैसी जगह में महिलाएं बच्चियॉ सुरक्षित नहीं हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। लगातार अपराध की घटनाएं बड़ रही हैं। पुलिस अगर अपराधियों को पकड़ती भी है तो भाजपा नेताओं के दबाव में उन अपराधियों को छोड़ दिया जाता है या मामूली प्रकरण बना दिए जाते हैं।
विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि भोपाल में अब तक हुए अपराध की घटनाएं इस प्रकार हैं। 13 सितम्बर 2024 को थाना कमला नगर, भोपाल में 03 वर्षीय नाबालिग से स्कूल शिक्षक द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना। 13 सितम्बर 2024 को थाना शाहपुरा, भोपाल में 09 वर्षीय नाबालिग से पड़ौसी द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना। 21 सितम्बर 2024 को थाना कटारा हिल्स, भोपाल में 16 वर्षीय नाबालिग छात्र से स्कूल शिक्षक द्वारा कुकर्म किये जाने की घटना। 21 सितम्बर 2024 को थाना खजूरी सड़क, भोपाल में 17 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण कर दो व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना। थाना एशबॉग, भोपाल में 05 वर्षीय नाबालिग छात्रा से वेन संचालक द्वारा यौन शोषण किये जाने की घटना। 23 सितम्बर 2024 को थाना कोलार क्षेत्र, भोपाल में 60 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म की घटना। 24 सितम्बर 2024 को थाना शाहजहॉनाबाद, भोपाल से 05 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण कर हत्या कर दी गई। इसके लिए सरकार कड़े कदम उठाए तथा जिन मामलों में आरोपी फरार हैं उनको तत्काल गिरफ्तार कर सभी मामलों को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।
इस अवसर पर कॉग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष मेवालाल कनर्जी पार्षद वसीम उद्दीन पप्पू अनीता कनर्जी लईका रफीक कुरैशी नसीम गफूर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।