भोपाल मध्य प्रदेश में बनी महिलाओं और बच्चियों पर बनी फिल्म मामा की लाड़ो 18 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है…. यह फिल्म मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली ऐसी फिल्म है जो की टाइटल से लेकर रिलीज तक मध्य प्रदेश से गहरा नाता रखती है… इस फिल्म में सभी कलाकार मध्य प्रदेश के हैं…
फिल्म नारी सशक्तिकरण के विजन पर आधारित है… निर्माता निर्देशक कैलाश पयाशी ने बताया कि…इस फिल्म के माध्यम से निर्माता निर्देशक अपनी बहन बेटियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वह न केवल किताबी ज्ञान में महारथ हासिल करें… बल्कि साथ ही साथ ताइक्वांडो कुंफू कराटे तलवारबाजी जैसे आयामों से भी खुद को सशक्त बनाएं ताकि उनका सामना जब दो राक्षस प्रवृत्ति के लोगों से हो जाए…. तो उनसे वह निपट सके यह फिल्म एक मामा और भांजी के रिश्ते को दर्शाने वाली सामाजिक फिल्म है… स्कूल और कॉलेज की लाइफ के साथ-साथ राजनीतिक यात्रा भी दिखाई गई है… यह फिल्म 2023 में मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में शूट हुई थी जो कि अब 18 अक्टूबर को सिनेमाघर में आ रही है… इस फिल्म में अंजलि पयासी ने मुख्य भूमिका निभाई है जबकि इस फिल्म में सहायक भूमिका पर दीपक त्रिपाठी उत्तम केवट रोहित पांडे मनीष तोमर प्रिया रैकवार शिवी बुनकर जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया… इस फिल्म में मध्य प्रदेश की ढाई सौ चेहरों को मौका दिया गया है यह फिल्म एक हिंदी फीचर फिल्म है…. जिसे सेंसर बोर्ड द्वारा u/a सर्टिफिकेट प्रदान किया गया हैप्रोड्यूसर ने मध्य प्रदेश सरकार से अपील की है कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए…
कैलाश पयाशी प्रोड्यूसर डायरेक्टर
अंजलि अभिनेत्री