भोपाल
चलो बुद्ध की ओर सामूहिक बुद्ध विहार एकता मंच द्वारा भोपाल में बौद्ध धम्म दीक्षा स्वीकार समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजन कर्ताओं ने बताया कि बाबा साहेब आम्बेडकर ने 14, अक्टूबर 1956 को हिन्दू धर्म को त्याग कर विधिवत रूप से बौद्ध धम्म को नागपुर में दीक्षा भूमि पर शिलवान विद्यवान एवं पूज्यनीय बौद्ध भिक्षु द्वारा बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी और आपनी 22 प्रतिज्ञाओं का पाठ किया था।
इन सब बातों को ध्यान में रखकर इस वर्ष आम्बेडकर अनुयायी बौद्ध धम्म की दीक्षा ले रहे है। आम्बेडकर अनुयायी जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो उन्हें विद्यवान बौद्ध धम्म भिक्षु के द्वारा विधिवत रुप से बौद्ध धम्म की दीक्षा व बाबा साहेब आम्बेडकर की 22 प्रतिज्ञाएँ दिलाई जा रही है और बौद्ध धम्म स्वीकार प्रमाण पत्र दिये जा रहे है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आयोजन बड़े स्वरूप में होना था लेकिन लोगों द्वारा आपत्ति लगाई गई जिसके कारण कार्यक्रम को सूक्ष्म रूप में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतिभावान को पुरस्कार वितरित किए गए और उनका सम्मान किया गया।