आष्टा ब्यूरो | प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को आष्टा के दौरे पर रहे शाम 5:00 बजे उनको आष्टा पहुंचना था। लेकिन उज्जैन, सोनकच्छ में हुई सभा में शामिल होने से वह 4 घंटा 35 मिनट देरी से रात 9:35 पर नगर में पहुंचे। इसके बाद पुराना बस स्टैंड से उनका रोड शो शुरू हुआ जो सिविल अस्पताल से होकर बुधवार, बड़ा बाजार में सभा के रूप में तब्दील हुआ।
देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी का समर्थन में हुई सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। करीब 10 मिनट की हुई सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 में कहा था कि 300 पार होंगे तो 300 पर हुए अब 400 पार का कह रहे हैं तो 400 पार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा है वह वादा पूरा किया है। मोदी है तो मुमकिन है मोदी की पूरी गारंटी है। इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी, विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा,धारा सिंह पटेल मंच पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान पुराना बस स्टैंड, अस्पताल चौराहा, परदेसी पुरा, बुधवारा, खत्री मार्केट, नजरगंज सहित अनेक स्थानों पर मंच बनाकर युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, और भाजपा के अनेक संगठनों में सीएम का पुष्प वर्षा का स्वागत किया 10 बजते ही माइक हुआ बंद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 10 मिनट के भाषण के बाद जैसे ही 10:00 बजे आचार संहिता के तहत माइक बंद हो गया। उसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से भोपाल के लिए निकल गए |
मुख्यमंत्री के रोड शो के कारण प्रशासन ने पूरे मार्ग पर बेरी गेटिंग कर रखी थी जिससे व्यापारियों एवं आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।