धार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक बालिका के आमंत्रण पर उसके घर चाय पीने पहुंचे और उन्होंने स्कूटर की सवारी भी की।
चौहान आदिवासी बहुल धार जिले के सुंद्रेल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी एक बालिका मुख्यमंत्री के पास पहुंची और उन्हें अपने घर पर चाय पीने का न्यौता दिया। उसने चौहान की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि बारहवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर उसे ‘आपकी’ ओर से स्कूटी प्रदान की गयी है। इसलिए वह उन्हें अपने घर पर चाय के लिए आमंत्रित कर रही है।
चौहान ने बालिका का निमंत्रण स्वीकार किया और सभा समाप्त होने के बाद उन्होंने उस बालिका के निवास पर पहुंचकर चाय का आनंद लिया। यहीं पर चौहान ने स्कूटर की सवारी की। इस दौरान श्री चौहान ने बालिका और उसके परिजनों के साथ आत्मीयता से संवाद किया।
चौहान ने इस अवसर पर कहा कि वे बेटियों और महिलाओं को शिक्षित, सशक्त और समृद्ध बनाना चाहते हैं, इसलिए उनके हित में अनेक योजनाएं प्रारंभ की गयी हैं।