मेकअप सेमिनार
प्रतिष्ठित कॉस्मेटिक ब्रांड नायका द्वारा भोपाल में एकदिवसीय मेकअप सेमिनार का आयोजन किया गया… सेमिनार में मेकअप को लेकर रुचि रखने वाली युवतियों के साथ महिलाएं और शहर की कई मेकअप आर्टिस्ट ने हिस्सा लेकर मेकअप की और बारीकियों को सीखा…इस मौके पर मेकअप एक्सपर्ट रचना सेवानी ने लाइव डेमो देकर मेकअप की बारीकियां सिखाई…
सेमिनार के बीच मौजूद महिलाओ और युवतियों ने मेकअप एक्सपर्ट रचना सेवानी से पूछा की किस तरह के आउटफिट पर कौन सा मेकअप किया जाए? बेहतर मेकअप के लिए क्या-क्या सावधानियां बरती जाएं? दुल्हन का मेकअप कैसा हो और रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए जो मेकअप किया जाए, उसमें किस तरह के प्रोडक्ट का उपयोग करें जैसे क्वेश्चन का आंसर देकर शेवानी ने जिज्ञासाओं को शांत किया…
दरअसल, हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन काफी अहम होता है…शादी की तारीख पक्की होने के बाद से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं…. इन्हीं तैयारियों में से एक है मेकअप.. देखा गया है कि दुल्हन बनने वाली हर लड़की के लिए उसका मेकअप काफी जरूरी होता है…
इसकी जानकारी लड़कियों को हो, इसके लिए सेमिनार में एक्सपर्ट ने अपने अनुभव साझा किए….
सेमिनार में शहर की दर्जनों ब्यूटीशियन ने भाग लिया… एक्सपर्ट ने रेड कारपेट लुक के बारे में तो बताया ही, साथ ही मेकअप से जुड़ी तकनीकी जानकारी भी दी..
-रचना सेवानी,मेकअप आर्टिस्ट