भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित बाल भवन स्कूल जूनियर का वार्षिक उत्सव आज रविन्द्र भवन में आयोजित किया गया। वार्षिक उत्सव में नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवी तक के छात्र-छात्राएं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी वाही,नन्हे मुन्ने बच्चों के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया….
भारतीय लोक नृत्य एवं वेस्टर्न डांस का ताना बाना की मन मोहक प्रस्तुतियों से इंद्रधनुष्य छठ बिखरते विद्यार्थी नज़र आए…मुख्य समारोह के ग्रैंड फाइनल में प्रकृति बचाओ प्रकृति सजाओ के उद्देश्य से नन्हे बच्चों ने नृत्य के माध्यम से प्रकृति बचाने का संदेश दिया…एनुअल फंक्शन की तैयारियां स्कूल में जोर शोर से की गई थी..
नेचर थीम पर आयोजित वार्षिक उत्सव में स्वच्छ पानी, हवा को दूषित होने से बचाने का संदेश नृत्य नाटिका द्वारा प्रस्तुत किया गया…कार्यक्रम में बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी…
वक्ताओं ने कहा कि..पर्यावरण सुरक्षित है तो प्राकृतिक सुरक्षित है प्राकृतिक सुरक्षित है तो विश्व सुरक्षित है….मुख्य अतिथि डॉ सुमित नारंग ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन से ही राष्ट्र स्वास्थ्य बनता है और आगे बढ़ता है…
किसी भी देश की पहचान वहां के नागरिकों के स्वस्थ जीवन से होती है,इसलिए हमें हमेशा अपने जीवन यापन एवं खानपान पर अवश्य ध्यान देना चाहिए…
अनुभा मिश्रा वाइस प्रिंसिपल,बाल भवन स्कूल
उमर खान,सचिव