भोपाल,आल इंडिया मुस्लिमं त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष पीरज़ादा डा. ख्वाजा औसाफ शाह मीर खुर्रम चिश्ती ने बताया कि जशन शबे मेराज के उनवान पर आज शहर की अनेक मस्जिदों, खांनकाहों में दरुदख्वानी, कुरानख्वानी,ज़िकर ईबादत और उलेमाओं की तकरीरें हुई जिनमें फज़ाइल बायांन किये गये ,अनेक दरगाहों में फातेहा चिरागाँ किया गया लाखों लोगों ने भी घरों में नियाज़ फातेहा के परपरागतआयोजन किये , प्राचीन ज़ियारतगाह मोती मस्जिद के पास पैगम्बर हज़रत मुहम्मद स अ व के मुए मुबारक की ज़ियारत का परम्परागत आयोजन हुआ
और इमामबाड़ा इरानिय़ान स्टेशन में मजलिस हुई तबर्रुक तकसींम किया गया कल शहर में बेशुमार लोग रोज़ा रखेगे इस वास्ते अनेक जगह सेहरई का इंतेज़ाम भी होगा , आल इंडिया मुस्लिमं त्यौहार कमेटी की जानिब से 7 एवं 8 फरवरी को हुज़ुर पाक स.अ.व के तबरुकात की ज़ियारत और जलसाए जशने शबे मेराज भी होगा ,
अशोका गार्डन, 80 फिट रोड स्थित सुन्नी सकलैनी जामा मस्जिद एहले सुन्नत वल जमात के सदर सूफी नूर उद्दीन सकलैनी ने इस बारे में बताया की हर साल की तरह इस साल भी पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लालाहो अलयहे वसल्लम के मेराज उन नबी के मुबारक मौके पर सकलैनी जामा मस्जिद मे दिन मे 3 बजे से हुजुर पाक सअव के मुए मुबारक दाढ़ी शरीफ के बाल मुबारक और दीगर पाकीज़ा निशानियों मुक्कदस तबरुकात की ज़ियारत अवांम के लिये शुरू कराई गई,रात बाद में नमाजे इशा 8.30 बजे से जल्सा जशने शबे मेराज शुरू हुआ जिसमे उलेमा साहेबांन ने हुजुर पाक स.अ.व की सीरत पाक पर बयान किये , जबकि हुजुर पाक स.अ.व के तबरुकात की ज़ियारत दिन मे 3 बजे से ही शुरू हुई जो सुबह तक रही ,
औरतों के लिये यहाँ 8 फरवरी को सभी मुकददस निशनियों की ज़ियारत 11 बजे दिन से शाम 7 बजे तक कराई जायेगी ,आल इंडिया मुस्लिमं त्यौहार कमेटी के महासचिव काज़ी सय्यद अनस अली चिश्ती ने शहरवासियों को शबे मेराज की मुबारकबाद पेश करते हुये आयोजन में बेहतर सहयोग करने पर म.प्र शासन, भोपाल ज़िला प्रशासंन तथा नगर निगम भोपाल एवं पुलिस कमिशनर का आभार भी माना है .,.