अभियान अंतर्गत 1951 लोगों हेतु केसीसी कार्ड एवं 2160 का पीएम किसान योजनांतर्गत किया गया पंजीयन
कोण्डागांव, 08 फरवरी 2024
जिले में शत प्रतिशत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाने हेतु कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत उपसंचालक कृषि डीपी तांडे के मार्गदर्शन में जिले के 40 ग्रामों में शिविर लगाकर किसानों का पंजीयन करने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के तहत केसीसी कार्ड के साथ पीएम किसान योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों का पंजीयन भी किया जा रहा है। जिसके तहत तीन दिनों में केसीसी निर्माण हेतु कुल 2160 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 1951 को पात्र पाते हुए उनके के लिए किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण हेतु कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त पीएम किसान योजनांतर्गत कुल 3842 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 3119 पात्र हितग्राहियों का योजनांतर्गत पंजीयन किया गया। इसके अंतर्गत केसीसी योजनांतर्गत कोण्डगांव विकासखण्ड में आयोजित 10 शिविरों के माध्यम से 1010, फरसगांव विकासखण्ड में आयोजित 07 शिविरों के माध्यम से 196, माकड़ी विकासखण्ड में आयोजित 07 शिविरों के माध्यम से 277, केशकाल विकासखण्ड में आयोजित 09 शिविरों के माध्यम से 364, बड़ेराजपुर विकासखण्ड में आयोजित 07 शिविरों के माध्यम से 104 पात्र हितग्राहियों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी। कलेक्टर द्वारा किसानों को कृषि आदानों की प्राप्ति एवं कृषि के लिए ब्याज मुक्त ऋण हेतु सुविधा की उपलब्धता हेतु शत प्रतिशत किसानों हेतु केसीसी निर्माण के निर्देश दिये हैं। जिसके अंतर्गत अभियान का संचालन किया जा रहा है।