सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के चिल्ड्रन फाउंडेशन एक्सेस तो जस्टिस फेस 2 की टीम को विदिशा जिले के ग्राम सौसेरा में एक बालक का बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके तत्पश्चात विदिशा सोशल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन चिल्ड्रन फाउंडेशन एक्सेस टू जस्टिस की टीम ने तुरंत ही महिला बाल विकास एडीपीओ परितोष जी से बाल विवाह के संबंध में बात की तथा एक्सेस टू जस्टिस टीम ग्यारस पर पहुंचे तथा ग्यारसपुर थाने से आरक्षक प्रियंका तिवारी एवं महिला बाल विकास से प्रवेश खान ग्रेट 3 चिल्ड्रन फाउंडेशन टीम से जिला प्रभारी शुभम गुप्ता डॉक्यूमेंट ऑफिसर रजत शर्मा काउंसलर दीपा शर्मा सीएसडब्ल्यू मोहर सिंह जी सौसेरा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता लोधी बाल विवाह स्थान पर पहुंचे तथा बालक के परिजनों से बात की जिससे पता चला कि बालक का आज विवाह हो रहा था तब टीम के द्वारा बालक की उम्र संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई जिसमें बालक की अंकसूची के माध्यम से बालक की उम्र 05 /08/ 2003 है जिससे साफ ज्ञात होता है बालक अभी नाबालिक है तब टीम के द्वारा बालक के परिजनों को समझाइए दी गई कि वह बालक का बाल विवाह न करें यदि वह बालक का बाल विवाह करते हैं तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी तब टीम के द्वारा पंचनामा तैयार किया गया एवं अंडरटेकिंग बरवाई गई तथा पंचनामे पर लिखा गया कि यदि वह बालक का विवाह करते हैं तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए इसके जिम्मेदार वह खुद स्वयं होंगे तब बालक के परिजनों ने आश्वासन दिया कि वह बालक का विवाह 21 वर्ष होने के बाद ही करेंगे तथा पंचनामे पर उन्होंने स्वीकृति पूर्व हस्ताक्षर किए तथा बालक का बाल विवाह रोका गया तथा बाल विवाह रोकने में मुख्य भूमिका चिल्ड्रन फाउंडेशन एक्सेस तो जस्टिस फेस 2 की टीम से जिला प्रभारी शुभम गुप्ता डॉक्यूमेंट ऑफिसर रजत शर्मा काउंसलर दीपा शर्मा महिला बाल विकास से प्रवेश खान जी ग्यारसपुर थाने से प्रियंका तिवारी जी सौसेरा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका तिवारी जी की भूमिका रही