सबसे पहले बात करते हैं टीवी की चाइल्ड एक्ट्रेस अशनूर कौर की, जो अभी सिर्फ 18 साल की हैं, लेकिन सफलता के मामले में वह किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अशनूर की इंस्टाग्राम पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस की नेट वर्थ 11 करोड़ रुपए है।
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली छोटे पर्दे की सबसे हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस अवनीत कौर इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अवनीत महज 21 साल की हैं, लेकिन इतनी कम उम्र में ही वह काफी फेमस एक्ट्रेस बन गई हैं, जिन्हें इंस्टा पर 32.7 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं। अवनीत की नेट वर्थ 11 करोड़ रुपए है।
टीवी की एक और अदाकारा अनुष्का सेन भी काफी फेमस हैं। ‘यहां मैं घर घर खेली’ से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का को असली पहचान ‘बाल वीर’ से मिली, जिसमें उन्होंने ‘मेहर’ का किरदार निभाया था। 20 साल की अनुष्का कई सीरियल्स के साथ-साथ म्यूजिक एल्बम्स में भी नजर आ चुकी हैं। फिलहाल, वह कोरियन ड्रामा में बिजी हैं। इंस्टाग्राम पर अनुष्का के 39 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनकी टोटल नेट वर्थ 14 करोड़ रुपए है।
जन्नत जुबैर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। जन्नत ने टीवी शो ‘दिल मिल गए’ से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर असली पहचान टीवी शो ‘फुलवा’ से मिली थी। इसके बाद वह ‘तू आशिकी’ में नजर आईं, जिसमें वह लीड रोल में थीं। महज 21 साल की जन्नत कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। उनकी नेट वर्थ 23 करोड़ रुपए है और इंस्टाग्राम पर उनके 45.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
अपने अतरंगी फैशन और ड्रेसेस की वजह से चर्चा में रहने वाली इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद भी पॉपुलैरिटी के मामले में किसी से कम नहीं हैं। भले ही उर्फी अपनी अजीबोगरीब ड्रेसेस को लेकर ट्रोल होती रहती हैं, लेकिन फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से लेकर एक्टर रणवीर सिंह तक इनकी तारीफ कर चुके हैं। उर्फी 21 साल की हैं और उनकी टोटल नेट वर्थ 40-50 लाख रुपए है।
‘काचा बादाम’ से फेमस हुईं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा भी बहुत कम समय में काफी फेमस हो गई हैं। सोशल मीडिया पर इनके डांस मूव्स के लाखों दीवाने हैं। अंजलि महज 22 साल की हैं और इंस्टा पर इनकी फैन फॉलोइंग 12.2 मिलियन से ज्यादा है। उनकी नेट वर्थ 3 करोड़ रुपए बताई जाती है।