एंकर-एक रिसर्च के मुताबिक महिलाओं में हृदय रोग की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।इसको ध्यान में रखते हुए सीएसआई एमपी चैप्टर भोपाल में पहली बार ‛पिंक हार्ट’ सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। गुरुवार को एक प्रेसवार्ता के माध्यम से सीएसआई भोपाल चैप्टर के सचिव और पिंक हार्ट के आयोजक डॉ. सुब्रतो मंडल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पिंक काउंसिल में इंडिया के टॉप 70 स्पीकर्स के साथ अन्य देशों के स्पीकर भी शामिल होंगे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और पुरुषों में हृदय रोग संबंधी बीमारियों को पहचानने के उपायों पर रिसर्च करना है। ताकि हम जान सकें कि किस तरह से उसका इलाज किया जाए। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में देखा जा रहा है कि महिलाओं में हृदय रोग की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ रही है इसलिए हमें उस पर और रिसर्च करने की आवश्यकता है।
बाइट- डॉ सुब्रतो मंडल (,सचिव,सीएसआई भोपाल चैप्टर)