टाटा की प्रोडक्ट तनाएरा ने भोपाल में अपने पहले स्टोर के लॉन्च के साथ मध्य प्रदेश में किया प्रवेश
भारत की बेहतरीन बुनाई और डिजाइन अब राज्य में एक ही छत के नीचे होंगे उपलब्ध
टाटा की प्रोडक्ट तनाएशा ने भोपाल में अपने पहले स्टोर के लॉन्च के साथ मध्य प्रदेश में प्रवेश किया है। 2650 वर्ग फीट में फैला यह स्टोर देश में ब्राण्ड का सबसे बड़ा मॉल-फोर्मेंट स्टोर है। डीबी मॉल, एम.पी. नगर में स्थित इस स्टोर का उद्घाटन तनाएरा के सीईओ श्री अम्बुज नारायण और टाइटन कंपनी लिमिटेड में रीजनल बिज़नेस हैड, वेस्ट- श्री नीरज भकारे की मौजूदगी में हुआ।
ब्राण्ड के हस्तनिर्मित परिधानों की शानदार रेंज को देश के विभिन्न शहरों में खूब पसंद किया गया है। क्षेत्र की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए तनाएरा के नए स्टोर में एथनिक वियर परिधानों की व्यापक रेंज पेश की गई है, जो भारत की विविध टेक्सटाइल परम्परा का जश्न मनाते हुए परिधानों के पारखियों को भारतीय बुनाई के अद्भुत खजाने का अनुभव प्रदान करेगी।
स्टोर मध्य प्रदेश की परिधानों की धरोहर को समर्पित है, जिसे अपनी जटिल शिल्पकला के लिए जाना जाता है, प्रदेश अपने सदाबहार शिल्प कौशल के चलते प्रसिद्ध केंद्र के रूप में स्थापित हो गया है। राज्य की धरोहर के अनुरूप स्टोर के डिजाइन में शामिल की गई चित्रकारी की अवधारणा स्टोर की भव्यता की चार-चांद लगा देती है।
तनाएरा भारत को एक ही छत के नीचे लाने के अपने वादे पर खरा उतरते हुए इस नए स्टोर में क्षेत्रीय सिगनेचर कलेक्शन लेकर आई है जैसे चंदेरी और माहेश्वरी साड़ियां और बाटिक एवं बाघ प्रिंट और बांधनी। साड़ी प्रेमियों के रोमांच को बढ़ाते हुए स्टोर में क्लासिक जैसे कांजीवरम, बनारसी, साउथ सिल्क, इकत, जामदानी आदि को पेश किया गया है। उपभोक्ताओं की विभिन्न ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए कारीगरों द्वारा तैयार की गई, हाथ से बुनी साड़ियां, ब्लाउज, रैडी-टू-वियर कुर्ता, कुर्ता सेट आदि को प्राकृतिक एवं शब्द्ध फैब्रिक से तैयार किया जाता है। कुल मिलाकर तनाएरा भोपाल खूबसूरती से डिजाइन किए गए कलेक्शन के साथ परम्परा और आधुनिकता का अनूठा संयोजन लेकर आती है।
लॉन्च के अवसर पर तनाएरा के सीईओ श्री अम्बुज नारायण ने कहा, हमें खुशी है कि हम मध्य प्रदेश के जीवंत राज्य में इस रोमांचक यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। क्षेत्र में परिधानों की समृद्ध धरोहर इसे सदाबहार भारतीय कारीगरी के जश्न के लिए आदर्श गंतव्य बनाती है। क्षेत्र की महिलाओं में साड़ी के प्रति विशेष लगाव को देखते हुए यह हमारे लिए महत्वपूर्ण बाज़ार है। भोपाल की महिलाओं को भारतीय बुनाई का प्रमाणित अनुभव प्रदान करने के लिए यह स्टोर एथनिक वियर का व्यापक कलेक्शन लेकर आएगा, जहां महिलाए हर मौके के लिए अपने पसंदीदा परिधान खरीद सकेंगी।”
लॉन्च के अवसर पर तनाएरा 12 से 16 जून 2024 तक शुरूआती गोल्ड कॉयन ऑफर भी लेकर आई है, जिसके तहत ब्राण्ड रु 20,000 से अधिक की खरीददारी करने वाले उपभोक्ताओं को 1.2 ग्राम का तनिष्क का सोने का सिक्का उपहार स्वरूप देगी। उपभोक्ता चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 20 फीसदी तक छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।