भोपाल.owais
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 02 सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षक पंचायत आयोजित कर अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा, सीधी भर्ती में पचास प्रतिशत आरक्षण, बोनस दिया और वार्षिक अनुबंध की अनेकों घोषणाएं की थीं ।
एक वर्ष होने के बाद भी अतिथि शिक्षकों के हित में घोषणा के आदेश जारी नहीं हुए हैं। यदि 1 सितंबर 2024 तक घोषणा के आदेश होते हैं तो हम सरकार के आभारी रहेंगे। यदि आदेश नहीं होते हैं तो 2 सितंबर को पूरे प्रदेश में रैली निकालकर सरकार को वचन याद दिलाएंगे । यदि आदेश होते हैं तो दो सितंबर को मंच पर माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी का स्वागत करेंगे । आदेश जारी नहीं होते तो पांच सितंबर को भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री निवास तक जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और आदेश जारी करवाने का आग्रह करेंगे। कोई मैदान नहीं लेंगे, पुलिस प्रशासन चाहे तो हम समस्त अतिथि शिक्षकों को जेल भेज दे । इसके साथ ही भोपाल में आज अतिथि शिक्षक महासंघ के बैनर तले पी डी खैरवार, के सी पवार और सुनील सिंह परिहार के आह्वान पर प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुए ।वर्तमान में अतिथि शिक्षक भर्ती में आ रही तकनीकी समस्यायों का शीघ्र निराकरण करें । विगत सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को एक अगस्त से यथावत ज्वाइनिंग दी जाय भले ही उनका ऑनलाइन पोर्टल संबंधी समस्यायों को दूर होने पर की जाय ।
सुनील परिहार
के सी पवार