नवरात्रि का त्यौहार हो और गरबे की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता मां भगवती की 9 दिन की आराधना के साथ-साथ भक्ति मां भगवती के साथ गरबे का कार्यक्रम भी करते हैं आपको बता दें कि गरबे के कार्यक्रम के दौरान भक्त रंग बिरंगी पोषक में नजर आते हैं।
नवरात्रि पर्व के चलते चारों ओर भक्तों की धूम मची हुई है। मातारानी को मनाने के लिए लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं। साथ ही प्रदेशभर में विभिन्न स्थानों पर गरबा का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के रुचि स्टेट कॉलोनी में भी गरबा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि में लोग गरबा करने को लेकर बेहद ही उत्साहित रहते हैं, वे इसकी तैयारी महीनों पहले ही प्रारंभ कर देते हैं। रुचि लाइफ़स्केप्स में 2017 से नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा हैं। 800-1000 रहवासी इस आयोजन में शामिल होते हैं।
गरबा, आतिशबाजी के साथ रावण दहन, और नौ दिनों तक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता हैं। बच्चों से लेकर बदे बूढ़ों के लिए कुछ न कुछ होता हैं।
इस आनन्दमय महोल में कॉलोनी में अलग समा होता हैं। कॉलोनी के रहवासिओं के चंदे से पूरी तैयारियाँ की जाती हैं। यहां रोजाना अलग- अलग वेशभूषा पहन कर युवक-यवतियां पूरे उत्साह के साथ अलग अलग कार्यक्रम
में शामिल होते हैं।
आयोजक समिति ओमेश जाधव,
आशीष मिश्रा ,अतुल द्विवेदी,
सुभाष त्रिवेदी,राजीव गुप्ता महिला समिती
डॉक्टर रोली शर्मा,प्रीति श्रीवास
ममता तोदी,प्रियंका रावतडॉक्टर रोली शर्मा
बाइट